Teacher News: अर्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट खराब और लापरवाही, दो प्राचार्य व शिक्षक को नोटिस जारी…

Teacher News: अर्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट खराब और लापरवाही, दो प्राचार्य व शिक्षक को नोटिस जारी…

Teacher News: कोरिया। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने समीक्षा बैठक में गैर हाजिर और लापरवाही बरतने वाले तीन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के अलावा विभिन्न कार्यों में और अर्धवार्षिक परीक्षा में परिणाम संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को शिक्षा विभाग की समीक्षा की गई थी। जिसमें अनुपस्थित रहने, परीक्षा पे चर्चा के पंजीयन में कमी, अपार आईडी का रजिस्ट्रेशन कम होने, अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं पाए जाने पर जारी किया गया है। जिसमें विवेकानंद कंवर प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सिंघोर, प्रदीप तिर्की प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल रजौली और विवेकानंद कंवर शामिल हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यह शिक्षकों की ओर से उच्च कार्यालय के आदेशों की अवहेलना और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही है।

शिक्षकों का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन है। शिक्षकों को निर्देश दिया है कि तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर त्रिपाठी ने कहा कि प्रशासन शिक्षा व्यवस्था को मजबूत और पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शिक्षकों से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करने और छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए ईमानदारी से कार्य करने की बात कही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेयजल जैसी बुनियादी आवश्यकताओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share