Teacher News: डीईओ ने किया हेडमास्टर को निलंबित, देखें आदेश

Teacher News: डीईओ ने किया हेडमास्टर को निलंबित, देखें आदेश

Teacher News: बिलासपुर। शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने और नोटिस का जवाब ना देने के आरोप में डीईओ बिलासपुर ने शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर (शिवतराई विख कोटा) के हेड मास्टर बहादुर सिंह को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई है। डीईओ द्वारा जारी निलंबन आदेश में हेड मास्टर बहादुर सिंह पर काम में लापरवाही और मनमानी बरतने का आरोप लगाया है। कोटा एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

डीईओ ने अपने आदेश में लिखा है कि कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) कोटा के जांच प्रतिवेदन 21.03.2023 के अनुसार बहादुर सिंह भानू, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर (शिवतराई विख कोटा) अपने कर्तव्य निष्पादन में लगातार मनमानी, उच्चाधिकारियों के आदेश/निर्देश की अवहेलना एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरते जाने के कारण व जारी स्पष्टीकरण का जवाब प्रस्तुत न करने उनकी स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है।

बहादुर सिंह भानू प्रधान पाठक का उपरोक्तानुसार कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के प्रतिकूल होने के कारण उन्हे तत्काल प्रभाव से निलबित किया जाता है। बहादुर सिंह भानू प्रधान पाठक का निलंबन काल में मुख्यालय प्राचार्य शा०हाई स्कूल तेंदूआ वि०ख० कोटा में रहेगा एवं उन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।

0 निलंबन आदेश की इनको दी गई जानकारी

संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इंदावती भवन नवा रायपुर

कलेक्टर बिलासपुर जिला

संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर

अनुविभागीय अधिकारी (रा) कोटा

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटा

प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल तेंदुआ विख कोटा

देखें आदेश…

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share