Teacher Crime News: हैवान शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से मारा, पीट – पीटकर किया घायल, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Teacher Crime News: झारखंड के गुमला जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक शिक्षक ने अपने छात्र को बेरहमी से पीटा. जिससे छात्र के सिर, पीठ और आंख पर गंभीर चोंटे आई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का है. जहां शिक्षक रणविजय सिंह ने कक्षा तीसरी के छात्र अस्मित उरांव को जमकर मारा. जिससे अस्मित को सिर, पीठ और आंख पर गंभीर चोंटे आई हैं. बताया जा रहा है कि छात्र के कचरा साफ न करने के कारण शिक्षक रणविजय सिंह ने उसकी बेरहमी से पीटाई कर दी. जिसमे छात्र को सिर, पीठ और आंख में गंभीर चोटें आई हैं.
बच्चे के दादा छात्र अस्मित को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर डी एन ठाकुर ने बच्चे को तुरंत स्पेशलिस्ट को दिखाने कहा. उन्होने बताया कि बच्चे आंख की स्थिति ठिक नहीं है. उसे किसी स्पेशलिस्ट को दिखाना जरूरी है, नहीं तो सूजन बढ़ सकती है.
वहीँ घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. बच्चे के दादा ने शिक्षक रणविजय सिंह के खिलाफ चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घटना को लेकर पीड़ित छात्र ने बताया कि शिक्षक क्लास में आए, कचरा साफ करने को लेकर गुस्साए और अचानक से पीटाई शुरू कर दी. वहीं इस मामले पर सीओ दिनेश गुप्ता ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हालचाल जाना और कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी.