24 को रद्द रहेगी टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, दुरतों छह तो सांतरागाछी ढाई घंटे विलंब से पहुंचेगी
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के चक्रधरपुर-लोटापहाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच एफओबी गर्डर लांचिंग हेतु मेगा ब्लॉक लिया जायेगा । जिसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
0 रद्द होने वाली गाडियां
01. दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को बिलासपुर एवं टाटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर – बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
0 देरी से चलने वाली गाडियां
01. दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
02. दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।
03. दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को हजूर साहिब नान्देड से चलने वाली 12767 हजूर साहिब नान्देड- सांतरागाछी एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।