हरदीप पुरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- किसानों का सिर्फ कर्जे माफ किए, उन्हें पैसे नहीं दिए

हरदीप पुरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- किसानों का सिर्फ कर्जे माफ किए, उन्हें पैसे नहीं दिए

नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने किसानों के सिर्फ बैंक कर्ज माफ किए, लेकिन उन्हें कोई अन्य मौद्रिक सहायता उपलब्ध नहीं कराई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए गए एक ट्वीट के जवाब में पुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘करीब 11 करोड़ किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये दिए गए। एक साल में किसान बहनों और भाइयों को सीधे उनके खातों में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। संप्रग ने 60 हजार करोड़ रुपये माफ किए, किसानों को वह पैसा नहीं मिला। उस समय सिर्फ उनके बैंक के कर्जे माफ किए गए थे।’

इससे पहले शाह ने ट्वीट कर कहा था, ‘लोगों के कल्याण के लिए प्रयास करना ही आध्यात्म का मार्ग है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी इसी मार्ग पर चल रहे हैं। कई दशक तक अन्य सरकारों ने गरीबों से कई वादे किए, लेकिन किया कुछ नहीं। आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीब लोगों को समाज में सिर उठाकर सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार दिया है।’

किसानों को हर साल तीन समान किस्तों में छह हजार रुपये मिलते हैं

मालूम हो कि पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल तीन समान किस्तों में छह हजार रुपये उपलब्ध कराए जाते हैं। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share