Surjapur News: 9 छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने वाला हेड मास्टर गिरफ्तार…

Surjapur News: सूरजपुर। प्रधान पाठक के द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार करने के मामले में शिक्षा विभाग के बाद पुलिस ने भी कार्यवाही की है। आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ पॉक्सो और एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
सूरजपुर विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधान पाठक के पद पर मोहम्मद रउफ पदस्थ थे। उनके खिलाफ स्कूल की 9 छात्राओं ने टोल फ्री नंबर– 1098 में छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की शिकायत की थी। शिकायत को संज्ञान में लेकर कलेक्टर एस जयवर्धने ने एसडीएम शिवानी जायसवाल,जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा और जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल की तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई थी। जांच टीम मिडिल स्कूल पहुंची। छात्राओं ने अपने बयान में बताया कि बीते 1 साल से हेडमास्टर मोहम्मद रऊफ उनके साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। प्रधान पाठक अपने ऑफिस में बुलाकर अश्लील हरकतें करते हैं और उनके निजी अंगों को छूते हैं।
जागरूकता कार्यकम के बाद हिम्मत जुटा छात्राओं ने की शिकायत
हाल ही में स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई थी। इसके अलावा टोल फ्री नंबर के बारे में भी बताया गया था। जिसके बाद छात्राओं ने हिम्मत जुटा टोल फ्री नंबर में शिकायत की और मामला प्रशासन के संज्ञान में आया। जांच रिपोर्ट के आधार पर संयुक्त संचालक ने प्रधान पाठक मोहम्मद रउफ को निलंबित कर दिया था। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रेमनगर नियत किया गया है।
बीईओ ने करवाई एफआईआर,पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ निलंबन के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर ने कोतवाली थाने में कलेक्टर द्वारा गठित की गई जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व एक्ट्रोसिटी एक्ट के सहित बीएनएस की धारा 75/2 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी प्रधान पाठक मोहम्मद रउफ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर आरोपी को जेल दाखिल करवाया गया है।