Surguja: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, पहले छोटे भाई ने बनाया शिकार, फिर बड़े भाई ने भी धमकी देकर किया रेप…

Surguja: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, पहले छोटे भाई ने बनाया शिकार, फिर बड़े भाई ने भी धमकी देकर किया रेप…

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी दो सगे भाई को गिरफ्तार किया गया। पीड़िता बालिका की शिकायत के चंद घंटो के भीतर ही दोनों को पुलिस ने धर दबोचा। दोनों को कोर्ट में आज पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। 

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, 8 जुलाई कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 7 जुलाई कों प्रार्थिया की नाबालिग लड़की खाना खाने के लिए सुबह निकली थी जो देर रात घर वापस रोटर हुए आई। बालिका ने परिजनों को बताई कि राजेश उर्फ़ छोटू देवांगन नाबालिग पिड़िता कों पसंद करने की बात बोलकर 26/04/24 कों अपने रूम मे ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद भी आरोपी द्वारा पिड़िता से लगातार दुष्कर्म करता रहा। 7 जुलाई को राजेश से मिलने गयी थी इसी बीच राजेश का भाई धर्मेन्द्र देवांगन दोनों को एक साथ देखकर घरवालों को बताने की धमकी देने लगा। डरकर राजेश पिड़िता बालिका से विवाद कर मौक़े से चला गया। 

दोनों भाइयों ने किया दुष्कर्म

इधर, राजेश का भाई धर्मेन्द्र पीड़िता को अकेले देख घर वालों को बताने की धमकी देते हुए जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों कों घटना की सूचना दी। मामले मे प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 398/24 धारा 64(2-ढ़), 65(1), 70(2) बी.एन.एस. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपियों की तलाश की जा रहा थी। इसी बीच आरोपियों का पता मिलने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपना नाम (1) धर्मेन्द्र देवांगन 30 वर्ष, राजेश उर्फ़ छोटू देवांगन 18 वर्ष निवासी सुदामानगर चौकी करंजी थाना बिश्रामपुर हाल मुकाम तुर्रापानी का होना बताये। दोनों ने घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, भोली राजवाड़े, आरक्षक पंकज लकड़ा, रामजी खलखो, उमाशंकर साहू, अनिल सिंह, देवेंद्र पाठक शामिल रहे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share