Surguja Development Authority: सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक कल: सीएम की अध्‍यक्षता में जशपुर के खुबसूरत स्‍थान पर होगी मीटिंग

Surguja Development Authority: सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक कल: सीएम की अध्‍यक्षता में जशपुर के खुबसूरत स्‍थान पर होगी मीटिंग

Surguja Development Authority: रायपुर। नवगठित सरगुजा विकास प्राधिकरण की सोमवार को पहली बैठक होगी। बैठक की अध्‍यक्षता मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय करेंगे। बैठक में प्राधिकरण की उपाध्‍यक्ष गोमती साय के साथ 20 सदस्‍य और 20 विशेष आमंत्रित सदस्‍य शामिल होंगे। यह बैठक पहली बार अंबिकापुर मुख्‍यालय से बाहर जशपुर में आयोजित की गई है।

सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक पहले जशपुर के पंचायत भवन में प्रस्‍तावित की गई थी। अब इसका स्‍थान बदलकर जशपुर का मयाली कर दिया गया है। मयाली पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही संपन्‍न स्‍थान है। प्रकृति की गोद में बसा यह स्‍थान बहुत की खुबसूरत है।

यह है बैठक का एजेंडा

प्राधिकरण के गठन का स्वरूप।

प्राधिकरण का कार्यक्षेत्र।

प्राधिकरण मद से स्वीकृत किये जाने वाले प्रमुख कार्य।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राधिकरण के लिए प्रावधानित बजट की जानकारी।

प्राधिकरण मद से वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा।

अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share