Sukma Job News: आडियोलॉजिस्ट एवं साइकोलॉजिस्ट के पदों पर होगी भर्ती, वॉक इन इन्टरव्यू 13 नवंबर को

Sukma Job News: सुकमा। कार्यालय अधीक्षक आवासीय संस्था कुम्हाररास सुकमा में खनिज न्यास निधी के तहत् विशेष आवश्यकता बाले बच्चों के लिए आवासीय संस्था का संचालन किया जा रहा है, जिसके सुचारू रूप से संचालन करने हेतु आडियोलॉजिस्ट एवं साइकोलॉजिस्ट के पद पर एकमुश्त मानदेय के आधार पर भर्ती किया जाएगा।
इस संबंध में आकार अधीक्षक ने बताया कि 13 नवंबर 2024 को समय प्रातः 11:00 से 01:00 बजे तक आवेदन जमा एवं समय दोपहर 03:00 बजे वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से योग्य उम्मीदावारों का चिन्हांकित कर भर्ती किया जाएगा।
विस्तृत जानकारी हेतु सुकमा जिले के वेबसाईट https://sukma.gov.in/ में एवं जिला शिक्षा कार्यालय सुकमा के सूचना पटल में का अवलोकन कर सकते है।