Stree 2 Trailer Release Date: इंतजार खत्म! सरकटे भूत से चंदेरी की रक्षा करने लौट रही है स्त्री, इस दिन होगा 'स्त्री 2' का ट्रेलर रिलीज…

Stree 2 Trailer Release Date: इंतजार खत्म! सरकटे भूत से चंदेरी की रक्षा करने लौट रही है स्त्री, इस दिन होगा 'स्त्री 2' का ट्रेलर रिलीज…

Stree 2 Trailer Release Date: मुंबई। हॉरर फिल्मों के शौकीन के लिए 2024 का अगस्त मजेदार होने वाला है। पिछले महीने रिलीज हुई हॉरर और कॉमेडी फिल्म मुंज्या का क्रेज तो खूब देखने को मिला। इस फिल्म ने 100 करोड़ के पार कमाई कर ली थी। अब स्त्री का सीक्वल सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार है। दिनेश विजान द्वारा निर्मित फिल्म ‘स्त्री’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का कॉम्बिनेश दर्शकों को काफी पसंद आया था। समीक्षकों से लेकर दर्शकों ने भी स्त्री की भर-भरकर तारीफ की थी। हालांकि फिल्म के आखिर में सस्पेंस छोड़ दिया गया था, जिसके बाद दर्शक ‘स्त्री 2’ का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब फैंस का यह लंबा इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है।

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को स्त्री 2 रिलीज होगी, इससे पहले 18 जुलाई को यानी 2 दिन बाद ‘स्त्री 2’ का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। इस बात की जानकारी खुद श्रद्धा कपूर ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्त्री 2 के तीन नए पोस्टर जारी किए हैं और इसी के साथ उन्होंने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट भी अनाउंस की है। श्रद्धा कपूर ने पहले पोस्ट में लिखा, ‘एक बड़ी सूचना, ओ स्त्री आ रही है बस 2 दिनों में। वहीं दूसरा पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आतंक जब चंदेरी पर छाया, तो सबको एक ही नारा याद आया, ओ स्त्री रक्षा करना।’ वहीं तीसरे पोस्टर को शेयर करते हुए श्रद्धा कपूर ने लिखा, ‘काली ताकतों से रक्षा करने वो आ रही है, सिर्फ दो दिनों में।’ देखिए तस्वीरें…

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट सुन फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है। एक यूजर ने लिखा, ‘ट्रेलर देखकर डर तो नहीं लगेगा ना स्त्री जी।’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस पोस्ट को देखकर रोंगटे खड़े हो गए हैं।’ एक और यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा, ‘अगर स्त्री सबको बचाती है तो सब उससे डरते क्यों हैं?’ बता दें कि दिनेश विजान की यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं। 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share