Speaker Vasudev Devnani News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अटैक, कार्यक्रम में शामिल होने गए थे पटना, इलाज जारी

Speaker Vasudev Devnani News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अटैक, कार्यक्रम में शामिल होने गए थे पटना, इलाज जारी

Speaker Vasudev Devnani News: राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी(Rajasthan Assembly Speaker Vasudev Devnani) को पटना में सोमवार को दिल का दौरा पड़ा है. उन्हें पटना के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक़, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पटना में दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. लेकिन अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी. उन्हें हार्ट अटैक आया. जिसके बाद उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में इलाज चल रहा है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है.

बताया जा रहा है सुबह ही उनकी तबीयत खराब हुई थी. उन्हें गैस की समस्या थी साथ ही सीने में दर्द हो रहा था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत सामान्य होने पर उन्हें वापस एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा जाएगा. जिसकी तैयारी चल रही है. वहीँ, देवनानी को देखने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पहुंचे.बता दें भारतीय जनता पार्टी से वासुदेव देवनानी अजमेर नॉर्थ से विधायक हैं. देवनानी पहले ऐसे सिंधी हैं जिन्हें राजस्थान विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है. 

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबियत की जानकारी मिलते ही  राजस्थान सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनकी स्वास्थ्य की कामना की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.” 

 उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर पर कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने चिंता जताई है. उन्होंने लिखा, “राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. ” 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share