स्पीकर अग्रवाल ने सड़कों के लिए विधायक निधि से 19 लाख रु. देने की घोषणा की

स्पीकर अग्रवाल ने सड़कों के लिए विधायक निधि से 19 लाख रु. देने की घोषणा की

ऋषिकेश, भट्टटोवाला ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ग्राम पंचायत में आंतरिक मोटर मार्गो के निर्माण के लिए विधायक निधि से 19 लाख रुपए देने की घोषणा की, जबकि ग्राम पंचायत के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर 100 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। भट्टटोवाला ग्राम पंचायत में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है और इसी प्रक्रिया के अंतर्गत निरंतर ऋषिकेश विधानसभा में विकास की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों को मिल रहा है।

    श्री अग्रवाल ने कहा है कि भट्टटोवाला ग्राम पंचायत के अंतर्गत आंतरिक मोटर मार्ग, विद्युत व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति से अनेक कार्य संचालित किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि इतना ही नहीं विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष है  अनेक जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। श्री अग्रवाल ने कोरोना काल  का उल्लेख करते हुए कहा है कि अभी करोना समाप्त नहीं हुआ उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि करोना काल के दौरान अनेक स्थानों पर राशन वितरण, सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण  किए गए जिससे जनता को लाभ हुआ है। इस अवसर पर भट्टटोवाला ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया साथ ही उन्होंने विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए  आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर बट्टोवाला ग्राम प्रधान दीपा राणा ने कहा है कि क्षेत्र में विकास के अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका श्रेय विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को जाता है। कार्यक्रम में डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, प्रधानदीपा राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशा बिष्ट, उपप्रधान आशीष पोखरियाल,  समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, अबल सिंह रावत, हर पाल राणा, रविंद्र रमोला, अरुण विस्ट, सतपाल राणा, सुभाष डोभाल, संगीता राणा, नीलम चमोली,  प्रीतम थलवाल, मनोज राणाकोटी, सिताब सिंह पयाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share