Sourav Ganguly Car Accident: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कार का हुआ एक्सीडेंट, लॉरी ने मारी टक्कर, जानें अभी कैसा है हाल

Sourav Ganguly Car Accident: खेल जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली(Former Cricketer Sourav Ganguly) की कार का दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर भीषण एक्सीडेंट हो गया है. उस हादसे में सौरव बाल-बाल बच गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, हादसा दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली गुरुवार को बर्धमान के एक इवेंट में शामिल होने जा रहे थे. सौरव गांगुली जे साथ उनका काफिला भी चल रहा था. उस वक्त वहां बहुत तेज बारिश भी हो रही थी. इसी बीच दंतनपुर के पास सौरव गांंगुली के कार के सामने अचानक एक लॉरी आ गया. लौरी ने उनकी कार को टक्कर मारी. जिसके बाद से बचने के लिए पूर्व क्रिकेटर के ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाया.
जिसके चलते सौरव गांंगुली के पीछे काफिले में शामिल वाहन एक-एक करके एक दूसरे से टकरा गए. काफीले की कई गाड़ियां डैमेज भी हुई हैं. हालाँकि गति कम होने के चलते कोई बड़ा नहीं हुआ है. सौरव गांगुली को इस एक्सीडेंट में कुछ नहीं हुआ है. वो पूरी तरह ठीक है.
वहीँ, इस दुर्घटना के बाद सौरव को एक्सप्रेसवे के किनारे करीब 10 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. थोड़ी देर इंजतार करने के बाद गांगुली समारोह के लिए निकल गए. दादपुर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में सौरव गांगुली की कार को कोई नुकसान नहीं हुआ है. दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गयी.






