Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Wedding Update: आज दुल्हन बनेंगी जहीर इकबाल की सोनाक्षी सिन्हा, बजेगा जोरो-शोरो से सिन्हा परिवार में शहनाई…

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Wedding Update: आज दुल्हन बनेंगी जहीर इकबाल की सोनाक्षी सिन्हा, बजेगा जोरो-शोरो से सिन्हा परिवार में शहनाई…

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Wedding Update: मुंबई। बॉलीवुड की दंबग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज रविवार 23 जून 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही है. इस बीच दोनों की शादी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आईं. ये भी बात सामने आई कि सोनाक्षी के माता-पिता इस शादी से खुश नहीं हैं. हालांकि बाद में शत्रुघ्न सिन्हा ने बोला कि उन्हें बेटी से कोई नाराजगी नहीं है और वे सोनाक्षी की हर खुशी में शरीक होंगे. खबरें ये भी आ रही थीं कि सोनाक्षी, जहीर से शादी के बाद मुस्लिम धर्म अपना लेंगी. ऐसे में जहीर इकबाल के पिता ने साफ कहा दिया है कि ऐसा कुछ नहीं होगा. 

मेहंदी सेरेमनी:- सोशल मीडिया पर मेहंदी सेरेमनी से सोनाक्षी और जहीर की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों को कपल के मेहमानों और दोस्तों ने शेयर किया था. मेहंदी के लिए सोनाक्षी ने लाल और पीले रंग की ड्रेस पहनी थी. जहीर इकबाल ने प्रिंटेड लाल कुर्ता और सफेद पायजामा पहना था. एक तस्वीर में दोनों दोस्तों के साथ पोज देते हुए कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए नजर आए थे. मेहंदी सेरेमनी की लोकेशन को फूलों से सजाया गया था. कल अब फैन्स को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है.

रोशनी से सजा रामायण:- शत्रुघन सिन्हा के घर ‘रामायण’ को बेटी सोनाक्षी की शादी के लिए रोशनी से सजाया गया है. घर की तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.

वेडिंग आउटफिट:- सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की वेडिंग की सारी तैयारियां हो चुकी है. ऐसे में अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों के वेडिंग आउटफिट देखने के लिए मिल रहे हैं.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share