Smriti Biswas Death: मशहूर एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का हुआ निधन, मॉडल गर्ल जैसी हिट मूवी में किया था काम…

Smriti Biswas Death: मशहूर एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का हुआ निधन, मॉडल गर्ल जैसी हिट मूवी में किया था काम…

Smriti Biswas Death: मुंबई। हिंदी सिनेमा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई. लीजेंडरी एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का निधन हो गया है. वो 100 साल की थीं और उम्र संबधी बीमारियों से जूझ रही थीं. 17 फरवरी को उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था. गुरुवार को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से उन्हें अंतिम विदाई दी गई. एक्ट्रेस के निधन की खबर सुनने के बाद हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. हंसल मेहता ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें श्रंद्धाजंलि दी है.

स्मृति ने महज 10 साल की उम्र में बंगाली फिल्म से एक्टिंग करियर शुरू किया था. उन्होंने बंगाली फिल्म ‘संध्या’ से शोबिज की दुनिया में कदम रखा. बंगाली फिल्मों के अलावा उन्होंने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में भी काम किया है. वो 1930s से लेकर 1960s तक इंडस्ट्री में खूब एक्टिव रहीं और काम करके नाम कमाया. हिंदी फिल्मों में उन्होंने देव आनंज, किशोर कुमार और राज कपूर जैसे तमाम बेहतरीन कलाकारों के साथ काम किया. गुरु दत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा जैसे निर्माताओं की फिल्मों में काम करके उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया.

तमाम बड़ी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाली स्मृति ने 1960 में फिल्म डायरेक्टर एसडी नारंग से शादी रचाई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद उन्हें दो बेटे राजीव और सत्यजीत हुए. गृहस्थ जीवन में आने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और फिर धीरे-धीरे दुनिया की नजरों से दूर होती गईं. 28 साल पहले वो अपनी बहन के पास नासिक शिफ्ट हो गई थीं. जिंदगी के अंतिम दिनों में उन्होंने बेहद गरीबी में दिन गुजारे, लेकिन कभी किसी से मदद की गुहार नहीं लगाई, एक्ट्रेस ने अपने जीवनकाल में इंडस्ट्री को लेकर भी कभी कुछ गलत नहीं कहा.

हंसल मेहता द्वारा शेयर की फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि कभी लग्जरी लाइफ जीने वाली स्मृति कैसे एक कमरे में साधारण जिंदगी जी रही थीं. पर बुरे हालातों में उन्हें खुशी ढूंढना आता था. तमाम मुश्किलों से लड़ने के बाद उन्होंने आज दुनिया को अलविदा कह दिया.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share