Teacher News: ट्रांसफर कर दीजिये सर… शिक्षा विभाग के ACS के सामने रोने लगे शिक्षक, हाथ जोड़कर की तबादले की मांग

Teacher News: ट्रांसफर कर दीजिये सर… शिक्षा विभाग के ACS के सामने रोने लगे शिक्षक, हाथ जोड़कर की तबादले की मांग

जमुई: बिहार के जमुई का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे शिक्षक हाथ जोड़कर ट्रांसफर करने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं शिक्षक ऐसा कहते रोने भी लगते हैं. 

शिक्षकों के साथ मारपीट 

जानकारी के मुताबिक़, मामला जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्लस टू बसतपुर तथा नवीन प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर का है. यहां कुछ दिन पहले कुछ बादमाशों ने शिक्षकों से रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नही देने पर बदमाशों ने 7 से अधिक शिक्षकों की जमकर पिटाई कर दी. उन्हें लाठी डंडों से पीटा. इतना ही नहीं कुछ बदमाश पिस्टल, छुरा, और तलवार लेकर पहुंचे थे. 

घटना के बाद अगले 2 दिन तक कोई भी शिक्षक डर के कारण स्कूल नहीं पहुंचे. स्कूल में पढ़ाई बंद थी. इससे पहले भी स्कूल के प्रधानाध्यापक से 2 लाख की रंगदारी भी मांगी गई थी. इसके बाद से शिक्षकों में भय का माहौल है. पालक भी बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे है. 

ACS एस सिद्धार्थ ने ली घटना के जानकारी 

इधर, शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग अपर सचिव एस सिद्धार्थ शुक्रवार को बसतपुर प्लस टू हाई स्कूल पहुंचे और पीड़ित शिक्षकों से मुलाक़ात की. इस दौरान पीड़ित शिक्षकों ने एसीएस एस सिद्धार्थ को अपनी आपबीती बताई.  इतना ही न ही शिक्षक अधिकारी के सामने रोने लगे. शिक्षक आपबीती बताते हुए हाथ जोड़कर एसीएस से किसी दूसरे स्कूल में ट्रांसफर करने की मांग करने लगे. 

शिक्षकों ने ट्रांसफर की मांग

एक शिक्षक ने रोते हुए कहा, सर 70 लाठी मारा है, गिनकर 70 लाठी मारा. दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दीजिये सर. डर लगता है. आज आप आने वाले थे, इसलिए हम लोग स्कूल आए, वर्ना नहीं आते. यहाँ से ट्रांसफर कर दीजिए नहीं तो मार डालेगा. 

एसपी को दिए कार्रवाई के निर्देश 

वहीं शिक्षकों से बात करने के बाद ACS एस सिद्धार्थ ने जमुई के डीएम अभिलाषा शर्मा(DM Abhilasha Sharma) और एसपी चंद्र प्रकाश(SP Chandra Prakash) से घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और  स्कूल में शिक्षकों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करानेके निर्देश दिए हैं. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share