Shweta Tiwari News: वो उसका हक है थप्पड़ मारेगा…' लोगों के कौन से ताने पर भड़क पड़ी श्वेता तिवारी, जानिए चौंकाने वाली…

Shweta Tiwari News: वो उसका हक है थप्पड़ मारेगा…' लोगों के कौन से ताने पर भड़क पड़ी श्वेता तिवारी, जानिए चौंकाने वाली…

Shweta Tiwari News: मुंबई। बॉलीवुड की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करने से परहेज नहीं किया है. श्वेता तिवारी समय समय पर मीडिया के सामने अपने दिल का दर्द बयां कर चुकी हैं. श्वेता तिवारी का 2 बार तलाक हुआ है. दोनों बार श्वेता तिवारी ने अपने पतियों पर घरेलू हिंसा करने के आरोप लगाए थे. एक बार श्वेता तिवारी ने बताया था कि ये आरोप लगाने के बाद लोगों ने उनको कितना सुनाया था.

दरअसल, एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने कहा था, अगर आप एक मिडिल क्लास परिवार से हैं तो आपको लड़की होने के नाते कॉम्प्रोमाइज करना सिखाया जाएगा. आपको बताया जाएगा कि आप पति को नहीं छोड़ सकतीं. आगे श्वेता तिवारी ने कहा, मैंने अपने पति पर घरेलू हिंसा का केस किया था. उस दौरान लोगों ने मुझे बताया कि वो मेरा पति है, उसे हक है. क्या हो गया अगर उसने एक दो थप्पड़ लगा दिए. श्वेता तिवारी ने कहा, मुझे कहा गया कि सबके पति अपनी पत्नी पर हाथ उठाते हैं. तुम्हारे साथ कुछ नया नहीं हो रहा है. तुमको तलाक लेने की क्या जरूरत है. 

बता दें कि, श्वेता तिवारी ने आगे कहा, दूसरे तलाक के समय मुझे समझाया गया कि अब मेरी इनेज खराब हो गई है. मुझे तीसरी शादी के बारे में सोचना भी हीं चाहिए. बात करते हुए श्वेता तिवारी ने आगे कहा था, 7 साल बीत जाने के बाद मुझे एहसास हुआ कि अब मेरे बच्चों का क्या होगा. वो दारू के नशे में रोज लड़ाई करता था. श्वेता तिवारी ने कहा, सिंगल पैरेंट होना इतना बुरा नहीं है जितना बुरा अब्यूसिव पति के साथ रहना बुरा है. बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ता है. ऐसे में मैंने तलाक लेने का फैसला किया. श्वेता तिवारी खुलासा किया, लोग पूछते हैं कि तीसरी शादी कब हो रही है. मैं बोलती हूं जब करनी होगी हो जाएगी. तुमसे पूछकर थोड़ी मैं शादी करने वाली हूं.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share