Shweta Tiwari Naagin 7: एकता कपूर के नागिन 7 में हुई श्वेता तिवारी की धमाकेदार एंट्री? सामने वायरल तस्वीर का पूरा सच…

Shweta Tiwari Naagin 7: मुंबई। अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है जब डेलीसोप क्वीन एकता कपूर ने नागिन 7 का ऐलान किया था. एकता कपूर ने दावा किया था कि वो जल्द ही अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देने वाली हैं. फिलहाल एकता कपूर नागिन 7 पर काम कर रही हैं. ऐसे में ईशा मालवीय का नाम लगातार नागिन 7 के साथ जोड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस की ये तेजतर्रार हसीना एकता कपूर के शो में जहर उगलती नजर आने वाली है. इसी बीच नागिन 7 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि टीवी की जानीमानी अदाकारा श्वेता तिवारी नागिन 7 का हिस्सा बन सकती हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उनके चारों तरफ नागराज लिपटे नजर आ रहे हैं. तस्वीर में श्वेता तिवारी ने गोल्डन कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी है और धांसू मेकअप किया है. तस्वीर में जान डालने के लिए श्वेता तिवारी ने एक शानदार पोज भी दिया है. श्वेता तिवारी की ये तस्वीर लगातार फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है.
Shweta Tiwari as Naagin #ShwetaTiwari #comic #cosplay #cosplaygirl #cosplayersofinstagram #cosplayers #naagin6 #NaaginSeason6 #naagin7 #naaginseason7 #naagin_blockbuster #Naagin #shwetatiwarifans pic.twitter.com/cM6oRAZVGF
— Heroes In You (@HeroesInYou) October 30, 2022
बता दें कि, अगर आपको भी ये लग रहा है कि श्वेता तिवारी नागिन 7 का हिस्सा बनने वाले हैं तो आप गलत हैं. श्वेता तिवारी नागिन 7 में नहीं नजर आने वाली हैं. श्वेता तिवारी की ये तस्वीर तो उनके एक फैन ने बनाई है जो कि काफी पुरानी है. नागिन 7 का बज्ज होने की वजह से एक बार फिर श्वेता तिवारी का ये वीडियो वायरल हो गई है. यही वजह है जो श्वेता तिवारी की इस तस्वीर को देखकर फैंस भी कंफ्यूज हो गए हैं. हालांतकि श्वेता तिवारी का नागिन बनना फैंस को काफी पसंद आएगा. काफी समय से श्वेता तिवारी ने भी टीवी की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. ऐसे में श्वेता तिवारी की टीवी पर वापसी फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगी.