कमल चुग बने अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष

कमल चुग बने अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष

सहारनपुर : हैंड्स टू केयर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कमल चुग को अपराध नियंत्रण एवं अनुसंसाधन संगठन की ओर से जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कमल चुग को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर समस्त पदाधिकारियों एवम सदस्यों ने शुभकामनाएं दी- इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष पदम बत्रा ने कहा कि कमल चुग को अपराध नियंत्रण एवं अनुसंसाधन संगठन के जिलाध्यक्ष बने है उनके लिए वह बधाई के पात्र हैं जो समाज को जोड़कर चलने का काम करते हैं- इस अवसर पर महासचिव कमल लूथरा – कोषाध्यक्ष विजय दत्ता अंश मित्तल- नीतिका मनुजा- परम बत्रा -कँवल लूथरा- विजय दत्ता – अवनीत कौर – नितिका मनूजा अंश मित्तल -कुणाल निझावान- हरप्रीत सिंह कालडा- राहुल झांभ- हरप्रीत खुराना -राज अरोड़ा आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट :रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share