Shriram Tiwari News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संस्कृति सलाहकार बने श्रीराम तिवारी, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

Shriram Tiwari News: मध्य प्रदेश सरकार ने वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव एवं महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी(Shriram Tiwari) को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. श्रीराम तिवारी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संस्कृति सलाहकार अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उन्हें वर्तमान कार्यों के साथ संस्कृति संचालक की जिम्मेदारी दी गयी है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, श्रीराम तिवारी, न्यासी सचिव, वीर भारत न्यास तथा निदेशक, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ को वर्तमान कार्य के साथ-साथ माननीय मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है.
श्रीराम तिवारी का वेतन / मानदेय उनके मूल पद से आहरित होगा. श्रीराम तिवारी को माननीय मुख्यमंत्रीजी के संस्कृति सलाहकार के अतिरिक्त प्रभार के रूप में कार्य करने पर किसी प्रकार का वेतन/मानदेय/भत्ते देय नही होंगे.
देखें आदेश







