Shreyas Talpade Death: इस मशहूर एक्टर के मौत की उड़ी अफवाह, छोटी बेटी सहित परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल…

Shreyas Talpade Death: इस मशहूर एक्टर के मौत की उड़ी अफवाह, छोटी बेटी सहित परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल…

Shreyas Talpade Death: मुंबई। बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है, जिसे सुनकर फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि एक्टर की मौत हो गई है. ये पोस्ट आग की तरह से इंटरनेट पर फैली और उनके फैंस ये जानकर शॉक्ड हो गए. तो आइए जाते है…

जानकारी के मुताबिक, श्रेयस तलपड़े ने मौत की झूठी अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा सा पोस्ट लिखा है. एक्टर लिखते हैं, मैं जिंदा हूं, हैप्पी और हेल्दी हूं. मुझे एक पोस्ट के बारे में पता चला है, जिसमें मेरी मौत के बारे में बताया गया है. मैं समझता हूं कि ह्यूमर अपनी जगह है, लेकिन जब इसे मिसयूज किया जाता है, तो इससे नुकसान हो सकता है. इसकी वजह से मेरा परिवार परेशान हो गया है. आगे एक्टर ने लिखा, मेरी छोटी बेटी जो हर स्कूल जाती है, जो पहले से मेरे हेल्थ को लेकर परेशान है, वो मुझसे लगातार सवाल पूछ रही है.

बता दें कि, श्रेयस तलपड़े ने आगे लिखा, इस गलत न्यूज ने उसे डरा दिया है और इसकी वजह से वो और ज्यादा सवाल अपने टीचर्स और फ्रेंड्स से पूछने लगी है. मैं उन लोगों का ग्रेटफुल हूं जिन्होंने इस समय में मुझसे मेरा हाल पूछा. एक्टर ने ट्रोलर्स को लेकर कहा, मेरी आपसे रिक्वेस्ट है, प्लीज रुक जाए. किसी के साथ ऐसा दोबारा ना करें. आपके साथ कुछ ऐसा हो, ऐसा मैं कभी नहीं चाहूंगा, इसलिए सेसेंटिव बनिए. लाइक्स के लिए दूसरों की भावनाओं के साथ ना खेलें. वहीं, उनके पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, भगवान आपको फिट रखें. एक यूजर ने लिखा, ऐसा पोस्ट देखकर शॉक्ड हो गया.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share