यूपी निकाय चुनाव से पहले अखिलेश यादव को झटका, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने ली भाजपा की सदस्यता

यूपी निकाय चुनाव से पहले अखिलेश यादव को झटका, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने ली भाजपा की सदस्यता

फर्रुखाबाद से छह बार विधायक रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव उनकी बेटी जिला पंचायत अध्यक्ष मोना यादव और बेटे सचिन यादव ने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ले ली है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। नरेंद्र सिंह यादव का सैफई परिवार से रिश्तेदारी भी रही है।

मुलायम सिंह यादव के खास लोगों में गिने जाते रहे, लेकिन बदली परिस्थितियों में खुद को उपेक्षित महसूस करते हुए उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली है। नरेंद्र सिंह यादव का भाजपा में जाना आलू पट्टी मैं सपा के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। वह यदुकुल पुनर्जागरण मिशन से भी जुड़े रहे और शिवपाल  सिंह यादव ने उन्हें मिशन मैं उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी।

मालूम हो कि इससे पहले फिरोजाबाद से पूर्व विधायक हरिओम यादव और पूर्व विधायक ओम प्रकाश भी सपा छोड़ चुके हैं। जबकि शाहजहांपुर में पार्टी की दिग्गज नेता और महापौर पद की प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने ऐन मौके पर पाला बदलकर भाजपा की प्रत्याशी बन गई है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share