Shiv Mahapuran Katha Kunkuri: शिव महापुराण कथा सुनने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी, दो दर्ज़न से ज्यादा घायल, पांच की हालत गंभीर…

Shiv Mahapuran Katha Kunkuri: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला के कुनकुरी में शिव महापुराण कथा में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में 30 से 35 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसे में दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गये, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम गोरिया एवं पकरीकछार क्षेत्र से 30-35 ग्रामीण पिकअप में सवार होकर शिव महापुराण कथा सुनने के लिए मयाली जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम हर्राडांड के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस और एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी। पुलिस के आते ही ग्रामीणों ने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें सीएचसी कुनकुरी में भर्ती कराया।
वहीं, गंभीर रूप से घायल 4-5 ग्रामीणों को बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि वाहन में बच्चे, महिला और पुरूष सवार थे। फिलहाल हादसे का कारण क्या था, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।