Shiksha Viral Video: शिक्षा के मंदिर में अश्लील गाना: स्कूल परिसर में युवक-युवती ने अश्लील गानें पर लगाए ठुमके, VIDEO वायरल…

Shiksha Viral Video: मध्य प्रदेश। सोशल मीडिया पर स्कूल से संबंधित कई वीडियो वायरल होते हैं जो शिक्षा विभाग पर भी सवाल खड़े कर देते हैं। वहीं एक सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां शिक्षा के मंदिर में अश्लील गानों के माध्यम से पलंग तोड़े जा रहे है।
जानकरी के मुताबिक, वायरल हो रहा ये वीडियो मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कन्या माध्यमिक शाला लिधौरा का है और 7 फरवरी का बताया जा रहा है, जहां के हेडमास्टर का कहना है कि यह वीडियो हमारे स्कूल का नहीं है। इधर, वीडियो में स्कूल का नाम साफ-साफ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 32 सेकंड के इस वीडियो में एक लड़का- लड़की भोजपुरी गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं। गाना बज रहा है बने द बेशर्मी, देहिया में गर्मी, पईठे लागी हो, कमरिया अईठे लागी हो, नसे नस बईठे लागी हो, टूट जाई राजाजी पलंग सागवान के। बैकग्राउंड में स्कूल की बिल्डिंग भी साफ दिख रही है। यहां देखिए वीडियो…
बता दें कि, विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार जैन ने बताया कि यह वीडियो एक षड्यंत्र के तहत बनाया गया है। उनका कहना है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के बाद साउंड बजाने वाले ने बाहर के किसी लड़के और लड़की को बुलाया और डांस करवाया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा जिनका चयन अतिथि शिक्षक में नहीं हुआ है उनके द्वारा ही यह किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में संकुल प्राचार्य का नोटिस मिला था, जिसका जवाब दे दिया गया है। प्राचार्य संजय कुमार जैन का कहना है कि वीडियो में जो लड़का लड़की नाच रहे हैं, वह न तो छात्र हैं और ना ही छात्रा है। ना ही यह लोग लिधौरा नगर की रहने वाले हैं। यह कहीं बाहर के रहने वाले हैं और शाला को बदनाम करने के लिए पूरा षड्यंत्र है।