शाहरुख की पिस्टल भी बरामद, दिल्ली पुलिस को एक और कामयाबी मिली

शाहरुख की पिस्टल भी बरामद, दिल्ली पुलिस को एक और कामयाबी मिली

उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाकों में 24 फरवरी को हुई हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को लेकर पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, उस पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है, जो घटना के शाहरुख ने इस्तेमाल की थी।

हरियाणा से बरामद हुई शाहरुख की कार

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहरुख की उस कार को भी बरामद कर लिया था, जिसमें वह दिल्ली से फरार हुआ था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने दिल्ली से निकलने के बाद कार को हरियाणा के एक गैराज में छोड़ दिया था। शाहरुख ने पुलिस को बताया कि वह कार उसके चाचा के बेटे की है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है। बता दें कि पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि कांस्टेबल दीपक दहिया पर सरेआम पिस्तौल तानने वाले शाहरुख को पकड़वाने में बरेली (उत्तर प्रदेश) के ड्रग्स माफिया का बड़ा हाथ रहा है। जांच में यह भी पता चला है कि पुलिस से बचने के लिए शाहरुख पहले बरेली चला गया था, इसके बाद वहां से कोई मदद नहीं मिलने पर वह बरेली चला गया। तीन दिन तक यहां पर रहा। इस दौरान वह मीरगंज के खानपुरा मोहल्ले और थाने के पास रहने वाले ड्रग माफिया के यहां भी रहा।  बताया जा रहा है कि इसी ड्रग्स माफिया ने दिल्ली नारकोटिक्स सेल के हस्तक्षेप पर शाहरुख की गिरफ्तारी की तैयारी कराई। बरेली से यही माफिया उसे लेकर शामली पहुंचा। उसने पहले से ही दिल्ली नारकोटिक्स के अधिकारियों से संपर्क कर रखा था। नारकोटिक्स सेल ने क्राइम ब्रांच को जानकारी दी। इसके चलते ही शाहरुख को दबौचा।

यह भी जानें

  • 24-25 फरवरी को हुई हिंसा में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक लोग अब भी घायल हैं और विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है।
  • दिल्ली हिंसा में आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
  • कांग्रेस की नेता इशरत जहां भी हिंसा भड़काने के आरोप में जेल में बंद हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share