Serial Killer Shivprasad Dhurve: 5 दिन में 4 की हत्या, सोते वक्त चौकीदारों को उतार देता था मौत के घाट, सीरियल किलर ऐसे देता था दर्दनाक मौत

Serial Killer Shivprasad Dhurve: 5 दिन में 4 की हत्या, सोते वक्त चौकीदारों को उतार देता था मौत के घाट, सीरियल किलर ऐसे देता था दर्दनाक मौत

Serial Killer Shivprasad Dhurve: एक सीरियल किलर जिसने 6 दिन के भीतर 4 सिक्योरिटी गार्ड्स की बेरहमी से हत्या कर दी थी. रात में सोते वक्त सिक्योरिटी गार्ड्स को मौत के घाट उतार देता था. इस घटना ने पुरे राज्य में सनसनी फैला दी थी. वहीँ, भोपाल कोर्ट ने आरोपी को भोपाल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है. 

 6 दिन के भीतर 4 की हत्या 

जानकारी के मुताबिक़, भोपाल जिला अदालत ने सीरियल किलर शिवप्रसाद धुर्वे को उम्रकैद की सजा सुनाई है. सीरियल किलर शिवप्रसाद धुर्वे ने भोपाल और सागर में चार ह्त्या की थी. जिनमे से कुछ केस के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. जबकि दो मामलों में सुनवाई जारी है. इसी को लेकर भोपाल जिला न्यायालय ने राजधानी में की गई हत्या के मामले में सीरियल किलर को उम्र कैद की सजा सुनाई है. 

शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने भोपाल के मार्बल की दुकान के गार्ड सोनू वर्मा की निर्मम हत्या करने सजा सुनाई है. कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए किसी भी तरह की रियायत देने से इनकार कर दिया है. उम्र कैद की सजा के साथ जुरमाना लगाया है. 

क्या है मामला 

दरअसल, पूरा मामला साल 2022 का है. अगस्त-सितंबर माह में छह से पांच दिनों में शिवप्रसाद धुर्वे ने चार चौकीदारों की हत्या कर दी थी. वह रात 12 से 4 बजे के बीच हत्या करता था. हत्या के बाद मृतक का मोबाइल ले जाता था. पहली वारदात 28 अगस्त को सागर के कैंट क्षेत्र में हुई थी. कारखाने में तैनात चौकीदार कल्याण लोधी की हत्या की थी. दूसरी वारदात शंभूदयाल दुबे आर्ट एंड कामर्स कॉलेज में हुई थी, यहाँ तैनात चौकीदार की भारी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी. घटनास्थल से मृतक का मोबाइल भी ग़ायब था. 

दोनों की हत्या का तरीका एक जैसा था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. तभी तीसरी वारदात मोती नगर थाना इलाके में हुई. एक मकान की रखवाली करने वाले मंगल अहिरवार के सिर पर वार कर हत्या की गई थी. इसी बीच आरोपी ने भोपाल में मोबाइल को चालू किया. उसके सीडीआर के आधार पर पुलिस ने आरोपी का लोकेशन पता चला. दोनों जिलों की पुलिस भोपाल उसे पकड़ने पहुंची लेकिन तब तक आरोपी ने भोपाल के खजूरी क्षेत्र में चौकीदार सोनू वर्मा की हत्या कर दी थी. हालाँकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share