School Viral Video: बेशर्मी की हदें पार! बिना कपड़ों के शराब की बोतल लेकर स्कूल में घुसा शर्टलेस शख्स, छात्राओं को क्लास से भगाया, और फिर लेडी टीचर्स से…

School Viral Video: बेशर्मी की हदें पार! बिना कपड़ों के शराब की बोतल लेकर स्कूल में घुसा शर्टलेस शख्स, छात्राओं को क्लास से भगाया, और फिर लेडी टीचर्स से…

School Viral Video: मेरठ। शराब पीना स्वास्थ्य के लिए तो हानिकारक है ही पर इसे पीने के बाद कुछ लोग जो बवाल काटते है वो उन्हें बड़ी मुश्किल में भी डाल सकता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक शराब के नशे में धुत होकर घटिया हरकत करता नजर आ रहा है. ये दारूबाज शख्स एक स्कूल में बैठा नजर आ रहा है और टीचर से बेहद बदतमीजी से बात कर रहा है. इस हरकत के पीछे क्या कारण है ये तो वीडियो में स्पष्ट नहीं हो पाया है पर इसकी हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा उबल गया है.

जानकारी के मुताबिक, यूपी के मेरठ से जिटौला प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स अर्धनग्न होकर स्कूल में घुसा और जमकर उत्पात मचाने लगा. वीडियो में वह खुद को बबला गुर्जर बता रहा है. उसकी हरकतों ने स्कूल में मौजूद शिक्षिकाओं और मासूम बच्चों को दहशत में डाल दिया. बताया जा रहा है कि इस शख्स ने जबरन बच्चियों को क्लास से बाहर निकाल दिया और शिक्षिकाओं के साथ बदसलूकी करने लगा. वीडियो में दिख रहा है कि बबला गुर्जर ने शर्ट उतार रखी है और शराब की बोतल अंटी में दबाए घूम रहा है. वह स्कूल को अपने गांव का बताते हुए लगातार अजीबोगरीब हरकतें करता रहा. उसने बच्चों को पढ़ाई छोड़ने के लिए कहा और शिक्षिकाओं को ताने मारते हुए उन पर गुस्सा निकालने लगा. इस दौरान जब एक लेडी टीचर ने उसकी हरकतों का वीडियो बनाना शुरू किया तो वह और ज्यादा भड़क गया. यहां देखिए वीडियो…

बता दें कि, वह लेडी टीचर पर रौब झाड़ते हुए कहने लगा कि तुमने बच्चों को खाने में क्या दिया? दलिया दिया? कुछ नहीं दिया? फिर गाली-गलौज पर उतर आया. वीडियो बनाने वाली टीचर को उकसाने लगा कि बनाओ, बनाओ वीडियो, खूब बनाओ! लेकिन गुस्से में वह इतना आगे बढ़ गया कि महिला से मोबाइल छीनने की धमकी देने लगा. स्कूल में मौजूद स्टाफ और बच्चे सहमे हुए थे, लेकिन बबला गुर्जर को इसकी परवाह नहीं की. जब स्टाफ ने उसे बाहर बैठने के लिए कहा तो वह टेबल पर चढ़कर मूंछों को ताव देते हुए बड़बड़ाने लगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में आरोपी को मुकदमा लिखकर गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में रौहटा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सहायक अध्यापक ने तहरीर दी थी आरोपी का नाम शिव कुमार है जो कि गांव जटौला का रहने वाला है. शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share