School Timings Change: छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड, इस जिलें में भी स्कूलों के समय में किया गया परिवर्तन, जानिए अब कितने बजे से शुरू होगी कक्षाएं…

School Timings Change: छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड, इस जिलें में भी स्कूलों के समय में किया गया परिवर्तन, जानिए अब कितने बजे से शुरू होगी कक्षाएं…

School Timings Change: बलरामपुर। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में स्कूलों के समय में बदलाव के बाद बलरामपुर कलेक्टर ने भी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठंड कोि देखते हुये कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार दो पालियों में संचालित होने वाली कक्षाएं प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक तथा देवलवार को दोपहर 12ः45 से 4ः15 बजे तक, इसी क्रम में द्वितीय पाली में संचालित होने वाली कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12ः45 बजे से 4ः15 बजे तक व देवलवार को सुबह 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक संचालित होंगी। इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10ः00 बजे से 4ः00 बजे तक तथा देवलवार को सुबह 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक संचालित की जायेंगी।

वहीँ, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। सुबह तापमान में गिरावट के चलते लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकल रहे है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। स्कूली बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए जिला कलेक्टर ने सकूलों के समय में बदलाव किया है।

मनेन्द्रगढ़ कलेक्टर ने दो पाली में संचालित होने वाली कक्षाओं को प्रथम पाली में सामवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से 12ः30 बजे तक किया है। साथ ही दूसरी पाली में संचालित होने वाली कक्षाओं को 12ः45 से 4ः15 बजे तक किया है।

वहीं, एक पाली में संचालित होने वाली कक्षाओं को सोमवार से शनिवार तक सुबह 10ः30 बजे से 3ः30 तक किया है। नीचे देखें आदेश…

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share