सुभारती मेडिकल कॉलेज बन्द होने से पीडीत उत्तराखंड के एस0सी0/एस0टी0/ओ0बी0सी0/ सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं का क्रमीक अनशन

सुभारती मेडिकल कॉलेज बन्द होने से पीडीत उत्तराखंड के एस0सी0/एस0टी0/ओ0बी0सी0/ सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं का क्रमीक अनशन

देहरादून–23/1/19 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश द्वारा सुभारती मेडिकल कॉलेज को बन्द किया गया था।उत्तराखंड के एस0सी0/एस0टी0/ओ0बी0सी0/ सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं नेे देहरादून के जिलाधिकारी को एक प्रार्थना

पत्र दिया था की उत्तराखंड के एस0सी0/एस0टी0/ओ0बी0सी0/ सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं  का पढाई के नाम पर शोषण हो रहा है।कृपया कर के बच्चो को सुभारती मेडिकल कॉलेज के जैसे कॉलेज मे दाखिला करवाने की कृपा करे।ताकी बच्चो का भविष्य बर्बाद होने से बच सकें।

इस पर उत्तराखंड सरकार के देहरादून के जिलाधिकारी ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की।जिस करण मजबूरी मे आज छात्र-छात्राओ को कृमीक अनशन पर बैठना पड रहा है।यह अनशन 2 दिन का है।

अगर उत्तराखंड सरकार ने हमारी पीडा सुनकर समाधान नही किया।तो हम ने निर्णय किया है की जब तक हमारे भविष्य सुरक्षित नहीं होता है।तब तक चाहे हमे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठना पड़े।

छात्र-छात्राओं की दो मुख्य माँगे है——–

(1)सुभारती मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर दाखिला दिया जाये।(2)उत्तराखंड के एस0सी0/एस0टी0/ओ0बी0सी0/ सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को दाखिले के समय वरीयता दी जाये ।

इस अवसर पर तरुण कुमार,विनोद कुमार,दिव्या सिंह,स्वाती,आदित्य किशोर,जुगजीत,गौरव,श्रीती,वर्षा,निशा,नितिका,कौशलेंद्र शाह,आकांश रावत,मनीषा रावत,उमेश रावत,विकास,मोइसिर,रोहित,मो0आशिफ,ड्ब्बर,मोहित शेख सहित अधिक संख्या मे छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share