Satta King: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में चल रहा था सट्टा, लग्जरी कार समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

Satta King: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में चल रहा था सट्टा, लग्जरी कार समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

Satta King: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने 4 मार्च को अलग-अलग इलाकों में छापामार कर तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, 4 मार्च को क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना मिली थी कि गंज थाना क्षेत्र के नहरपारा और डीडी नगर के रोहिणीपुरम तालाब के पास क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस व साईबर क्राईम की संयुक्त टीम ने दोनों जगहों पर छापा मारकर तीन आरोपियों को पकड़ा।

डीडी नगर थाना क्षेत्र के रोहिणीपुरम तालाब के पास जेगुवार कार में सवार सौरभ जैन और विकास अग्रवाल को पकड़ा गया। दोनों के पास से दो नगर फोन, कार, 2 लाख नगदी जब्त किया है।

वहीं, गंज थाना क्षेत्र के नहरपारा के पास से सूरज दुबे को गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्जे से दो नग मोबाइल, 54 हजार नगदी, जब्त किया गया।

डीडी नगर थाना गिरफ्तार आरोपी

01. सौरभ जैन पिता सुभाष जैन उम्र 36 साल साकिन सेक्टर 01 हनुमान मंदिर गली गोल चौक के पास थाना डी.डी.नगर रायपुर।

02 विकास कुमार अग्रवाल पिता पवन कुमार अग्रवाल उम्र 42 साल साकिन गुढियारी, उमा डेयरी के पास मकान नंबर 590 लक्ष्मी निवास थाना गुढियारी जिला रायपुर।

गंज थाना गिरफ्तार आरोपी 

गिरफ्तार आरोपी – सूरज दुबे पिता स्व. जमुना दुबे उम्र 44 साल निवासी स्टेशन रोड नहरपारा थाना गंज रायपुर।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share