Sasaram Student Murder: 10वीं की परीक्षा में आंसर शीट न दिखाने पर चली गोलियां… एक छात्र की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Sasaram Student Murder: 10वीं की परीक्षा में आंसर शीट न दिखाने पर चली गोलियां… एक छात्र की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Sasaram Student Murder: बिहार के सासाराम जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां 10वीं की परीक्षा में आंसर शीट देखकर नकल नहीं करने देने पर छात्रों के दो गुटों में मारपीट और फायरिंग हुआ. इस घटना में गोली लगने से 16 साल के छात्र की मौत हो गई. जबकि एक छात्र घायल है. 

नक़ल न करने देने पर ह्त्या 

जानकारी के मुताबिक़, घटना धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास की है. सभी लड़के हाई स्कूल डेहरी के छात्र हैं. इन सभी का एग्जाम सेंटर सासाराम के बुढ़न मोड़ स्थित संत अन्ना स्कूल में हैं. 20 फरवाई गुरुवार को दसवीं की परीक्षा थी. सभी छात्र परीक्षा दे रहे थे. इसी बीच परीक्षा केंद्र में कुछ छात्र दूसरे छात्र की आंसर शीट देखकर नकल करना चाहते थे. लेकिन उनको ऐसा करने नहीं दिया गया.   

स्कूल में बवाल

परीक्षा केंद्र में आंसरशीट देखकर नकल नहीं करने देने पर दोनों छात्रों ने बवाल शुरू कर दिया. दूसरे छात्रों से झगड़ा करने लगे में विवाद हो गया. परीक्षा हॉल के अंदर ही मारपीट शुरू हो गई. उसके बाद गुस्साए दूसरे गुट ने अपने साथियों को बुलाया और स्कूल से निकलते ही घर जाते समय मां ताराचंडी धाम के पास दोनों छात्रों को गोली मार दी. गोलीबारी में अमित कुमार और संजीत कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान अमित कुमार की मौत हो गई जबकि दूसरे छात्र संजीत कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. छात्र को इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए भेजा गया है. 

लोगों ने किया प्रदर्शन

इधर, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों को सौंप दिया है. वहीँ, गोलीबारी की घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने डिहरी के सुअर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है. सड़क जाम करके पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.  मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. एसपी कोटा किरण कुमार मौके पर पहुंचे हैं. लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है. 

दो लोग हिरासत में

मामले में डेहरी एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि  कांड के मुख्य अभियुक्त एक नाबालिक छात्र को हिरासत में लिया गया है. जबकि अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share