SAS Transfer News 2025: राज्य प्रशासनिक सेवा के दर्जनों अधिकारियों का तबादला, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

SAS Transfer News 2025: मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 42 अधिकारियों का तबादला किया है. कई बड़े अफसरों को इधर से उधर किया गया है. गुना, खरगौर, डिंडौरी, सीहोर, सतना, बड़वानी, टीकमगढ़, रायसेन, खंडवा, श्योपुर, देवास और बुरहानपुर समेत कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं.
वहीँ, मध्यप्रदेश शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के 12 अधिकारियों का भी तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है. उप संचालक, आर.सी.व्ही. पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी नंदा भलावे कुशरे को आगर मालवा जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की उप सचिव इला तिवारी को भोपाल जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है.
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव अभिषेक दुबे को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, गुना नियुक्त किया गया है. उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अपर संचालक, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल राकेश कुशरे को उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग बनाया गया है.
देखें लिस्ट

