Sarveshwari Ashram: सर्वेश्वरी आश्रम में सैकड़ों मिर्गी रोगियों का फकीरी व आयुर्वेदिक दवा से निशुल्क उपचार…

Sarveshwari Ashram: वाराणसी। पड़ाव स्थित अघोर पीठ सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के पवित्र प्रांगण में 2 मार्च, 2025 को एक निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में आश्रम के वैद्य रंजीत कुमार ने कुल 205 (10 बच्चे) मिर्गी रोग से पीड़ित मरीजों को को आयुर्वेदिक व फकीरी दवा दी। वैद्य कुमार ने मरीजों को नशा से दूर रहने, परहेज करने और उचित खान-पान रखने सम्बन्धी निर्देश भी दिये।
इस कार्यक्रम में अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के प्रमुख वैद्य बैकुंठ नाथ पाण्डेय जी ने भी आवश्यकतानुसार मरीजों को आवश्यक सुझाव दिया। ज्यादातर मरीज अपने अभिभावकों के साथ एक दिन पूर्व ही शनिवार 1 मार्च की शाम तक आश्रम में आ गए थे।
मरीजों और उनके सहयोगियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था संस्था की तरफ से निःशुल्क की गई।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावा देश के विभिन्न प्रान्तों यथा बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, नई दिल्ली आदि राज्यों के रोगी बंधु आये और औषधि व उचित परामर्श लेकर अपने गंतव्य को प्रस्थान किये।
गौरतलब है कि विश्ववंद्य संत परमपूज्य अघोरेश्वर बाबा भगवान राम जी द्वारा स्थापित संस्था सर्वेश्वरी समूह तथा बाबा भगवान राम ट्रस्ट व अघोर परिषद् ट्रस्ट पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी की अध्यक्षता व सान्निध्य में कुष्ठी जनों, पीड़ितों-उपेक्षितों और जरुरतमंदों की सेवा करने व समाज में सेवा करने की प्रेरणा हेतु अनेक लोककल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर संचालित होता रहता है। इसी क्रम में संस्था मिर्गी रोग का समाज से उन्मूलन के लिए भी कृतसंकल्प है।