Sarguja News: सरगुजा कलेक्टर अच्छी पहल: जनदर्शन का हो रहा Live प्रसारण, घर बैठे लोग देख रहे पूरी कार्यवाही

Sarguja News: अंबिकापुर। कलेक्टर जनदर्शन का आज से यू ट्यूब पर लाइव प्रसारण शुरू हो गया है। आज (मंलवार) को कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपन ने साप्ताहिक जनदर्शन का आयोजन किया। जनदर्शन की पूरी प्रक्रिया का पूरे समय लाइव प्रसारण होता रहा। कलेक्टर से मिलने पहुंचे लोगों से उन्होंने क्या बात की, किसे क्या आश्वासन दिया, सब कुछ लाइव हो रहा था।
बता दें कि कलेक्टर भोसकर के निर्देश पर कलेक्टर कोर्ट में होने वाली कार्यवाही का भी लाइव प्रचारण यू ट्यूब पर किया जाता है। हर सप्ताह गुरुवार को कलेक्टर कोर्ट की कार्यवाही शुरू होती है। कोर्ट की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इसका सीधा प्रसारण भी शुरू हो जाता है। उल्लेखनीय है कि 2011 बैच के आईएएस भोसकर ने इसी साल जनवरी में जिले की कमान संभाली है। वे अंबिकापुर नगर निगम आयुक्त भी रह चुके हैं।






