Sanjay Nishad Police Row: यूपी मंत्री संजय निषाद का विवादित बोल, कहा- '7 दरोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर गड्ढे में फेंकवाया', सुल्तानपुर में हंगामा

Sanjay Nishad Police Row: यूपी मंत्री संजय निषाद का विवादित बोल, कहा- '7 दरोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर गड्ढे में फेंकवाया', सुल्तानपुर में हंगामा

Sanjay Nishad Police Row: सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने संवैधानिक अधिकार यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, हम यहां ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं, 7 दरोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर गड्ढे में फेंकवाकर यहां पहुंचे हैं। यह बयान ऐसे समय में सामने आया जब यात्रा के दौरान एक महिला ने मंत्री से शिकायत की थी।

संजय निषाद ने कहा कि उन्हें पता है कि कौन फर्जी मामले में फंसा रहा है। उन्होंने दावा किया कि वह गरीबों और महिलाओं के लिए काम करते हैं। एक महिला की शिकायत पर उन्होंने कहा, “सात दरोगाओं का हाथ-पैर तुड़वाकर गड्ढे में डलवा चुका हूं।”

संवैधानिक अधिकार यात्रा

प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद की संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा के दूसरे चरण के दसवें दिन सुल्तानपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जयसिंहपुर तहसील के आयुबपुर चौराहे पर प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि सुरेंद्र मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने उनका स्वागत किया।

मंत्री ने जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और समाज को सशक्त बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा का उद्देश्य वंचित वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है।

स्वागत के दौरान कोटेदार योगेंद्र सिंह, आलोक पांडेय सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने मंत्री संजय निषाद का स्वागत किया और यात्रा के उद्देश्यों की सराहना की। मंगलवार को दोपहर बाद संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा चांदा के मदारडीह बगीचे में पहुंची, जहां रमापति यादव ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया।

रैली में मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार में समाज के पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल रहा है। यहां लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा, सदर जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय और अन्य मौजूद रहे। मंत्री संजय निषाद के विवादित बयान ने सुल्तानपुर में हलचल मचा दी है। उनके इस बयान पर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर प्रतिक्रियाएं आने की संभावना है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share