Sandeshkhali Violence: बंगाल सरकार पर बरसे सीएम विष्णुदेव साय: बोले- महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है ममता सरकार

Sandeshkhali Violence: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पश्चिम बंगला की टीएमसी सरकार पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया में किए अपने पोस्ट में साय ने बंगाल की ममता सरकार पर महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
सीएम साय ने कहा कि पश्चिम बंगाल के “संदेशखाली” की घटना मन को व्यथित करने वाली है। जिस बंगाल में मां दुर्गा की पूजा की जाती है, वहां TMC के नेताओं द्वारा महिलाओं के सामूहिक शोषण से मानवता शर्मसार हुई है। दुःख की बात है कि पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी माताओं-बहनों की अस्मिता और सम्मान के प्रति संवेदनहीनता है। सत्तारूढ़ दल द्वारा महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों का समर्थन कर उन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है। यह बेहद शर्मनाक है कि सूबे की सत्ता ना सिर्फ़ घटना को दबाने का प्रयास कर रही है बल्कि आरोपियों को संरक्षण भी प्रदान कर रही है।






