Samsung Galaxy Z Fold 6 Slim की कीमत और लॉन्च डेट लीक: क्या वाकई 1.75 लाख रुपये में मिलेगा सबसे पतला फोल्डेबल फोन?…

Samsung Z Fold 6 Slim Price And Launch Date: स्मार्टफोन जगत में तहलका मचाने की तैयारी में जुटा सैमसंग, अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 Slim को लॉन्च करने की तैयारी में है। दक्षिण कोरियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग 25 सितंबर 2024 को अपने घरेलू बाजार में इस फोन को लॉन्च कर सकता है। खास बात यह है कि यह फोन सैमसंग के अब तक के सभी फोल्डेबल फोनों से पतला और स्टाइलिश होने वाला है।
Galaxy Z Fold 6 Slim: संभावित कीमत
रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy Z Fold 6 Slim की कीमत लगभग 2.8 मिलियन वॉन (लगभग 1.75 लाख रुपये) हो सकती है। हालांकि, यह फोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं, इस बारे में सैमसंग ने अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी अनाउंसमेंट नहीं की है।
Galaxy Z Fold 6 Slim: संभावित खूबियाँ
Galaxy Z Fold 6 Slim में यूजर्स को 6.5 इंच की बड़ी कवर स्क्रीन और 8 इंच की मुख्य स्क्रीन मिलने की उम्मीद है, जो इसे मल्टीटास्किंग और एंटरटेनमेंट के लिए बेहतरीन बनाएगी। इसकी मोटाई मात्र 10 एमएम से थोड़ी ज्यादा होने की अफवाह है, जो इसे दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल फोन में से एक बनाएगा।
हालांकि, पतले डिज़ाइन के चलते फोन में एस पेन सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। लेकिन, मोटाई को कम से कम रखने के लिए सैमसंग ने इसमें पतली स्क्रीन और कैमरा मॉड्यूल का इस्तेमाल किया है, जो इसे प्रीमियम लुक और फील प्रोवाइड करेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy Z Fold 6 Slim में 10 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप हो सकता है, जो यूजर्स को शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव प्रोवाइड करेगा।
Galaxy Z Fold 6 Slim: उपलब्धता और मुकाबला
शुरुआती दौर में Galaxy Z Fold 6 Slim को सैमसंग अपने घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया और चीन में लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन भारत में लॉन्च नहीं होगा। हालांकि, भारतीय बाजार में सैमसंग के फोल्डेबल फोन्स की लोकप्रियता को देखते हुए, कंपनी भविष्य में इसे भारत में भी उतार सकती है।
Galaxy Z Fold 6 Slim का सीधा मुकाबला बाजार में मौजूद अन्य पतले फोल्डेबल फोन्स जैसे कि हुवावे मैट एक्स6, ऑनर मैजिक वी3 और शाओमी मिक्स फोल्ड 4 से होगा, जिनकी मोटाई 10 एमएम से कम है।
Galaxy Z Fold 6 Slim: सैमसंग का मेन फोकस
Galaxy Z Fold 6 Slim के साथ सैमसंग का मुख्य फोकस ग्राहकों की पतले और स्टाइलिश स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को पूरा करना है। यह अपडेट ऐप्पल के संभावित स्लिम iPhone डेवलपमेंट के बाद आया है, जिसकी मोटाई 5 एमएम होने की अफवाह है।
Galaxy Z Fold 6 Slim की आधिकारिक पुष्टि
Galaxy Z Fold 6 Slim के बारे में अभी तक सैमसंग ने ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी अनाउंसमेंट नहीं की है। फोन के फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में सटीक जानकारी के लिए हमें इसके लॉन्च का इंतजार करना होगा।