Sambhal Violence News: संभल हिंसा में CO को लगी गोली, SDM का टूटा पैर… SP बोले – दोषियों पर NSA के तहत होगी कार्रवाई

Sambhal Violence News: संभल हिंसा में CO को लगी गोली, SDM का टूटा पैर… SP बोले – दोषियों पर NSA के तहत होगी कार्रवाई

Sambhal Violence News: उत्तरप्रदेश की संभल की जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर रविवार को जब ASI की सर्वे करने पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने उन पर पत्थरबाजी की और वाहनों में आग लगा दी गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया. संभल हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं जिले में स्कूल और इंटरनेट सेवा बंद है.

उपद्रवियों ने किया हमला

दरअसल, रविवार सुबह 7.30 बजे कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए टीम पहुंची थी.  डीएम, एसपी की मौजूदगी में सर्वे हो रहा था. जैसे ही सर्वे खत्म हुआ आसपास करीब  2000 हजार की संख्या में भीड़ इकठ्ठा हुई और उन्होंने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया. सर्वे से नाराज उपद्रवियों ने हर तरफ पुलिस पर हमला कर दिया. उपद्रवियों के दो तीन समूह थे जो लगातार गोलीबारी कर रहे थे. 

उपद्रवियों द्वारा की गयी गोलीबारी में कुछ गोलियां पुलिसकर्मियों को भी लगे. इतना ही नहीं केवल पुलिसकर्मियों के वाहनों को निशाना बनाया गया. फिर किसी तरह पुलिस प्रशासन ने सर्वेक्षण करने आई टीम को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला. वहीँ उपद्रवियों को तीतर बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने आंसू गोले छोड़े. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया.. 

20 से पुलिसकर्मी जख्मी,  CO को लगी गोली 

इस घटना में 4 लोगों की मौत की मौत हुई है. मृतकों में नईम, बिलाल और नोमान शामिल हैं. जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, एसपी और सीओ सहित करीब 20 से पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इस हिंसा, गोलीबारी और पथराव में पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के पैर में गोली लगी है. एसडीएम रमेश चंद्र के पैर की हड्डी टूट गई है. वहीँ संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी(CO) अनुज कुमार को भी गोली लगी हैं. संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी घायल हुए हैं. पुलिस ने तनाव फैलाने में शामिल दो महिलाओं सहित करीब 21 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया है. 

एसपी कृष्ण कुमार का बड़ा बयान  

वहीँ हिंसा को लेकर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का बड़ा बयान सामने आया है. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संभल हिंसा को प्री प्लान बताया है. पथराव की घटना पर संभल SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, “.स्थिति नियंत्रण में है और अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है. इंटरनेट सेवाएं एक दिन के लिए बंद कर दी गई हैं. कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने कुछ वाहनों को आग लगा दी और पुलिस को निशाना बनाया गया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया.

एनएसए के तहत होगी कार्रवाई

जब डीएम और डीआईजी गश्त कर रहे थे, तो दो महिलाओं ने उन पर पथराव किया और देसी कट्टे से फायरिंग की गई और एक पीआरओ के पैर में गोली लग गई. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके खिलाफ एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. एफआईआर दर्ज कर ली गई है और 20-22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हिरासत में लिए गए लोगों के मोबाइल चेक किए जा रहे हैं ताकि यह समझा जा सके कि कोई साजिश थी या नहीं. 

हिंसा को लेकर संभल DM राजेंद्र पैसिया ने बताया,  शांतिपूर्ण तरीके से जामा मस्जिद का सर्वे चल रहा था. यहां की जामिया कमेटी भी सहयोग कर रही थी मगर शरारती तत्वों ने पत्थर बाजी का प्रयास किया. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share