SAMASTIPUR POLICE NEWS: दरोगा ने युवती को घर बुलाया, फिर की अश्लील हरकत, बोला- जेल नहीं जाना है तो मेरे साथ…

SAMASTIPUR POLICE NEWS: दरोगा ने युवती को घर बुलाया, फिर की अश्लील हरकत, बोला-  जेल नहीं जाना है तो मेरे साथ…

SAMASTIPUR POLICE NEWS:  बिहार के पुलिस विभाग को एक बार फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक दरोगा ने दारोगा पर गंभीर आरोप लगा है. केस के बदले एक महिला से साथ अश्लील हरकत कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मामला समस्तीपुर जिले के पटोरी थानाक्षेत्र का है. एक महिला ने दरोगा पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक दरोगा का नाम मोहम्मद बलाल खान है. जो समस्तीपुर के पटोरी थाने में कार्यरत है. दरोगा पर आरोप है कि एक महिला से पुछताछ के बहाने छेडछाड़ करने कि कोशिश की है.

दरअसल, महिला एक मामले में आरोपी है और इस मामले की जांच दरोगा मोहम्मद बलाल खान कर रहा है. इस केस को लेकर ही दरोगा ने युवती को पूछताछ के बहाने पहले थाने बुलाया और फिर अपने किराए के घर ले गया. बातचीत करते हुए धीरे धीरे युवती से छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगा. इतना ही नही उसने युवती से साथ सोने तक को कह दिया. दरोगा ने कहा अगर जेल नहीं जाना है तो संबंध बनाने को कह दिया.

इस पुरी घटना को महिला ने अपने फोन में रिकार्ड कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दरोगा पहले उसे केस जिताने की बात करता है और फिर बातों के बीत गेट बंद कर हॉल पर बैठी युवती को जबरदस्ती अपने कमरे में लेकर जाता है. और छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है. दरोगा के इस शर्मनाक हरकत का खुलासा के बाद लोगो में जमकर आक्रोश है.

वीडियो वयरल होने के बाद समस्तीपुर के पटोरी थाने में पदस्थ मोहम्मद बलाल खान के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे निलंबित कर दिया है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, समस्तीपुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. जिसमें लिखा है कि, “समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना अंतर्गत आज दिनांक 03.12.2024 को एक वायरल वीडियों दिख रहा है, जिससे पटोरी थाना में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी मो० बलाल खां के द्वारा एक पीड़ित महिला के साथ अश्लीलता करते हुए वीडियों प्रकाश में आई है. मामले को गंभीरता से देखते हुए इस वीडियों का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटोरी द्वारा सत्यापान  जाँच कर इनके विरुद्ध अनुशानिक कार्यवाही की जा रही है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share