Salman Khan News: भाई का स्वैग… खुद की तस्वीर प्रिंट किए ट्राउज़र्स में एयरपोर्ट के बाहर नज़र आए सलमान खान, फोटोज़ और वीडियो हुए वायरल…

Salman Khan News: भाई का स्वैग… खुद की तस्वीर प्रिंट किए ट्राउज़र्स में एयरपोर्ट के बाहर नज़र आए सलमान खान, फोटोज़ और वीडियो हुए वायरल…

Salman Khan News: मुंबई। सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर अनोखे अंदाज़ में स्पॉट किया गया। वे अमीरी जैकेट के साथ टोपी और ऐसे ट्राउज़र्स पहने नज़र आए जिसके पिछले हिस्से में खुद उनकी ही फोटो प्रिंटेड थी। अपने अनोखे ड्रैसिंग स्टाइल से ही नहीं, बल्कि सलमान ने अपने खुशनुमा अंदाज़ से भी लोगों का ध्यान खींचा। वे अपने फैन्स से खूब हंसकर मिले, कुछेक को गले भी लगाया। आज सोशल मीडिया यूजर्स के बीच उनके स्टाइल के खूब चर्चे हैं।

दरअसल, सलमान खान का अपना अलग ही स्वैग है जो उन्हें बाकियों से खास बनाता है। मुंबई एयरपोर्ट के बाहर उनका ऐसा ही अंदाज़ नजर आया। वे जैकेट के साथ अपनी ही प्रिंटेड तस्वीर वाले ट्राउज़र्स में नजर आए जिसने बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। जल्द ही उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए और यूजर्स के उसपे मज़ेदार कमेंट्स भी आने लगे। एक यूजर ने कहा- आइला, दो-दो भाई! तो दूसरे ने कहा “स्माइल से करेंगे सबका स्वागत”… कमेंट्स की बाढ़ मजेदार है। फिर आज सलमान का मूड भी बहुत अच्छा था। वे फैन्स से लेकर सेक्योरिटी स्टाफ तक कइयों लोगों से बड़ी आत्मीयता से मिले। देखिए वीडियो…

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल सलमान को ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ में देखा गया था। दोनों फिल्मों में से टाइगर थ्री ने बेहतर कारोबार किया फिर भी वे फैंस की उम्मीदों को पूरी नहीं कर सकीं और न ही उनका कारोबार पठान, जवान, ग़दर 2 या एनिमल जैसा रहा। सलमान की आने वाली फिल्मों में धर्मा प्रोडक्शंस की अगली फिल्म (संभावित नाम ‘द बुल’ ) और सूरज बड़जात्या की एक फिल्म होने की अटकलें हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share