Saif Ali Khan Attacked Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहली तस्वीर आई सामने, सीढ़ियों से भागता दिखा…

Saif Ali Khan Attacked Case: मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात को उनके घर में चाकू से हमला किया गया। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए। अब उस हमला की पहली तस्वीर सामने आ गई है। CCTV फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, जिससे पता चलता है कि वह 16 जनवरी को सुबह 2:33 बजे बिल्डिंग की सीढ़ियों पर था। सैफ अली खान पर हुए हमला को लेकर नई अपडेट सामने आई है।
जानकरी के मुताबिक, CCTV फुटेज से मुंबई पुलिस को पहला और महत्वपूर्ण सुराग मिल गया है। गुरुवार को आधी रात में सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया था। एक्टर के घर में अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से आया था। मुंबई पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अभिनेता पर हमला करने वाला व्यक्ति चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा था। इस संदिग्ध आरोपी का चेहरा उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ। संदिग्ध की पहचान होते ही पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए उसका चेहरा दिखा दिया है जो मौके से भाग गया था। बांद्रा पुलिस पिछले कई घंटों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थीं। इस संबंध में पुलिस पिछले सप्ताह घर में काम के लिए आए हर व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। सैफ पर हमले की जांच के लिए मुम्बई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 10 टीम बनाई हैं।
बता दें कि, एक्टर सैफ अली खान पर देर रात चाकू से हमला हुआ था। इसके बाद ही एक्टर को गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की। अब सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। उनकी सर्जरी पूरी हो गई है और वो खतरे से भी बाहर आ गए हैं। मेड को बचाने पहुंचे सैफ अली खान भी हादसे का शिकार हुए और हमलावर ने उन पर अटैक किया।