Saif Ali Khan: सैफ पर हमला, एक संदेही दुर्ग में पकड़ाया, मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ के लिए रवाना…

दुर्ग। सैफ अली खान पर हमला मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया गया है। संदेही की पहचान मुंबई से मिले इनपुट के आधार पर की गई। दुर्ग आरपीएफ की टीम ने संदेही को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से पकड़ा है। आरपीएफ की टीम युवक को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस की जांच के दौरान कुछ नंबर मिले थे। जांच में एक संदेही का लोकेशन मुंबई से चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में मिला। मुंबई पुलिस को ये भी पता चला कि टे्र्न दुर्ग से होकर गुजरने वाली है। मुंबई पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल दुर्ग आरपीएफ को दी। इनपुट के आधार पर जैसे ही टे्र्न दुर्ग में रूकी। आरपीएफ पुलिस ने टे्र्न के जनरल डिब्बे से पकड़ा। ट्र्ेन आज दोपहर 1ः30 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंची थी। संदेही युवक की पहचान मुंबई से भेजे गये फोटो के आधार पर की गई।
संदेही को आरपीएफ की टीम अपनी कस्टड़ी में रखी है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस युवक की कस्टडी लेने के लिए निकल गई है। पुलिस दुर्ग आकर युवक से पूछताछ करेगी। फिलहाल दुर्ग की आरपीएफ टीम युवक से पूछताछ कर रही है।