Sachin Pilot and Kawasi: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे जेल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा से की मुलाकात…

Sachin Pilot and Kawasi: रायपुर। एआईसीसी के महासचिव व प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे। पीसीसी प्रभारी सीधे सेंट्रल जेल पहुंचे व पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पायलट ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। पायलट ने कहा कि भाजपा के विचारधारा का विराेध करने वालों के साथ कुछ इसी तरह का व्यवहार किया जा रहा है।
पायलट ने भाजपा पर विपक्षी दलों के नेताओं पर दबाव बनाने केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। विपक्षी दलों के नेताओं के मनोबल को तोड़ने के साथ ही सोची समझी रणनीति के तहत सार्वजनिक रूप से छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। पायलट ने कहा कि हम इस मामले में अदालती लड़ाई लड़ रही है। हमें पूरा भरोसा है कि न्यायालय से न्याय मिलेगा। भाजपा के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं है। भाजपा की सरकार और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ व्यापक संघर्ष है। भाजपा के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। भाजपा देशभर में जहां-जहां केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है वहां हमारा विरोध जारी रहेगा। कांग्रेस पूरे दमखम के साथ विरोध करेगी। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पायलट ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं और विरोध को दबाने के लिए जांच के बहाने केंद्रीय जांच एजेंसियों का जमकर दुरुपयोग कर रही है। देश की जनता भी इसे भलीभांति देख और समझ रही है।
सचिन पायलट ने यह भी दावा किया कि बीजेपी की सरकार अपने विरोधियों को दबाने के लिए संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है। हम इस लड़ाई को राजनीतिक स्तर पर जारी रखेंगे।