S-400 मिसाइल सिस्टम: 2020 से डिलिवरी देना शुरू करेगा रूस

S-400 मिसाइल सिस्टम: 2020 से डिलिवरी देना शुरू करेगा रूस

नई दिल्ली :  रूस के साथ हुई S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डील के तहत भारत को अक्टूबर 2020 से डिलिवरी शुरू हो जाएगी। भारत ने रूस के साथ 5 एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम्स की डील की है। रूस की ओर से अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2023 तक इनकी डिलिवरी कर दी जाएगी। रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने बुधवार को लोकसभा में बताया, ‘S-400 मिसाइल सिस्टम से भारत को संवेदनशील इलाकों में हवाई सुरक्षा की ताकत मिल जाएगी।’

पिछले साल 5 अक्टूबर को भारत ने रूस के साथ S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम्स के लिए 40,000 करोड़ रुपये की डील की थी। भारत ने अमेरिकी की उस धमकी के बाद भी रूस के साथ यह डील की थी, जिसमें उसने रूस के डील करने वाले देशों पर प्रतिबंध की बात कही थी। सुभाष भामरे ने संसद में कहा कि सरकार ने सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही यह डील की है।

भामरे ने कहा, ‘सुरक्षा चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पूरी संप्रभुता के साथ यह फैसला लिया है।’ किसी भी सुरक्षा चुनौती से हर वक्त निपटने की स्थिति में सुरक्षा बलों सक्षम रखने के लिए लिहाज से यह डील अहम है। S-400 मिसाइल सिस्टम्स के जरिए भारत 380 किलोमीटर की दूरी तक बॉम्बर्स, जेट्स, स्पाई प्लेन्स, मिसाइलों और ड्रोन्स के अटैक को ट्रेस कर सकेगा और उन्हें नेस्तनाबूद कर सकेगा।

भारत ने इस सिस्टम को चीन और पाकिस्तान की सीमा के निकट तैनात करने के लिए अलावा दिल्ली जैसे अहम शहरों के पास लगाने का फैसला लिया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share