Rojgar Mela 2024: बेरोजगारों के लिए गुड न्यूज़, राज्य के सभी जिलों में लग रहा है रोजगार मेला, आज ही कर लें रजिस्ट्रेशन

Rojgar Mela 2024: बेरोजगारों के लिए गुड न्यूज़, राज्य के सभी जिलों में लग रहा है रोजगार मेला, आज ही कर लें रजिस्ट्रेशन

Rojgar Mela 2024पटना: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित करने का निर्णय लिया है. सितंबर से दिसंबर तक एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. 

जानकारी के मुताबिक़, श्रम संसाधन विभाग के निदेशक (नियोजन एवं प्रशिक्षण) श्याम बिहारी मीणा ने एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजन किये जाने को लेकर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. निदेशक श्याम बिहारी मीना ने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे मेले को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग करें. मेले के सफल आयोजन की तैयारियों से निदेशालय को समय रहते अवगत कराना होगा. साथ ही विभाग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. 

रोजगार मेले का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करना है. इसका आयोजन कैमूर और रोहतास जिले को छोड़कर सभी 36 जिलों में सितंबर से दिसंबर तक किया जा रहा है. क्योकि कैमूर और रोहतास में पहले ही रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है. रोजगार मेले में शामिल होने के लिए नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (NCS) पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. साथ ही मेला स्थल पर भी पंजीकरण होगा. श्रम संसाधन विभाग ने  जिला स्तरीय रोजगार मेले का कैलेंडर जारी किया है. जिसके अनुसार इसकी शुरुआत बक्सर से होगी. वहीँ समापन पटना में होगा. 

जानिये किस जिले में कब लगेगा मेला

बक्सर – 24 सितंबर

भोजपुर – 26 सितंबर

औरंगाबाद – 27 सितंबर

गया – 17 अक्टूबर

नवादा – 18 अक्टूबर

खगड़िया – 19 अक्टूबर

बेगूसराय – 21 अक्टूबर

नालंदा – 22 अक्टूबर

समस्तीपुर – 24 अक्टूबर

दरभंगा – 25 अक्टूबर

मधुबनी – 28 अक्टूबर

सुपौल – 29 अक्टूबर

मधेपुरा – 30 अक्टूबर

शिवहर – 12 नवंबर

सीतामढ़ी – 13 नवंबर

मुजफ्फरपुर – 14 नवंबर

बेतिया – 15 नवंबर

मोतिहारी – 19 नवंबर

छपरा – 20 नवंबर

वैशाली – 21 नवंबर

सीवान – 22 नवंबर

गोपालगंज – 26 नवंबर

भागलपुर – 27 नवंबर

बांका – 28 नवंबर

कटिहार – 29 नवंबर

पूर्णिया – 02 दिसंबर

किशनगंज – 04 दिसंबर

सहरसा – 05 दिसंबर

अररिया – 06 दिसंबर

जमुई – 10 दिसंबर

लखीसराय – 11 दिसंबर

मुंगेर – 12 दिसंबर

अरवल – 13 दिसंबर

जहानाबाद -14 दिसंबर

पटना – 17 दिसंबर

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share