Road Accident: ओवर स्पीड ने छीनी दो जिंदगी, दो युवक जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में कर रहे संघर्ष…

Road Accident: सरगुजा। घर से खुशी-खुशी चार दोस्त त्योहार मनाने बाइक में सवार होकर निकले। कुछ ही दूर गए थे कि बाइक और स्कूटी के आमने-सामने भिड़ंत हो गई। ओवर स्पीड और जोरदार भिड़ंत के कारण दो युवकों की मौके पर ही माैत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों ही हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। जिंदगी और मौत के बीच दोनों संघर्ष कर रहे है। पूरी घटना ओवर स्पीड के चलते हुई है।
भयावह घटना अंबिकापूर के भगवानपुर मुख्य मार्ग की है। अंबिकापुर के गांधीनगर निवासी बृजेश रजक अपने दोस्त के साथ होली मनाने अपाचे स्पोर्टस बाइक से त्योहार के दिन सुबह घर से निकला था। वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित भगवानपुर में उनकी मोटर साइकिल विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी से टकरा गई। स्कूटी में गांधीनगर निवासी अंकित यादव और उसका दोस्त सवार था। चारों युवाओं ने हेलमेट भी नहीं पहना था। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि चारों युवक सिर के बल डामरीकृत सड़क पर उछल कर गिरे। सिर में गंभीर चोट तथा अत्यधिक रक्तस्राव के कारण बृजेश व अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायल युवकों को मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायल युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हेलमेट पहने रहते तो बच सकती थी जान
ओवर स्पीड के चलते बाइक व स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। चारो युवक वाहन से उछलकर सीधे सड़क पर गिरे। चारों युवक सिर के बल गिरे और सड़क पर सिर जोरदार टकराई। सिर में लगे गंभीर चोट के कारण दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और दो जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में संघर्ष कर रहे हैं। चारों युवकों ने हेलमेट नहीं पहनी थी। हेलमेट पहने रहते तो जान बचने की संभावना भी बनी रहती।