राजपुर रोड़ में अवैध वसूली के विरोध में गढ़सेना ने मेयर को दिया ज्ञापन
देहरादून–आज दिनाँक 6 फरवरी को गढ़सेना द्वारा राजपुर रोड़ पर आम नागरिकों से वाहन पार्किंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
गढ़सेना ने अपने ज्ञापन के माध्यम से कथन किया है कि सभी नागरिक गाड़ी खरीद पर सरकार को रोड़ टैक्स देते हैं ऐसे में उनसे पार्किंग के नाम पर भी वसूली करना पूर्णतः अन्याय पूर्ण है जिसे बन्द किया जाना चाहिए।
गढ़सेना वस्तुतः सड़कों पर शुल्क अथवा निशुल्क किसी भी प्रकार की पार्किंग का समर्थन नही करता हैं।
आज जिला अधिकारी को ज्ञापन देने के उपरांत गढ़सेना का प्रतिनिधि मंडल नगर निगम में मेयर से मिला व अवैध पार्किंग वसूली की व्यवस्था के खिलाफ नागरिक आक्रोश से उन्हें अवगत कराया। नगर मेयर विषय पर कुछ ठोस आश्वासन देने में नाकामयाब रहें जिसपर गढ़सेना ने निर्णय लिया है कि यह व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर वापस नही ली जाती है तो नागरिक हितों को देखते हुए आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
आज ज्ञापन देने वालो में गढ़सेना के अध्यक्ष सचिन थपलियाल, महासचिव बॉबी पंवार, उपाध्यक्ष लुसुन टोडरिया, एवं गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के वरिष्ठ सदस्य यशवीर आर्य, मनोज बड़ोला,डॉ. राकेश सेमवाल, एडवोकेट शिवानी छेत्री आदि बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे।