Rewa News: टोल कर्मियों की दादागिरी, रीवा महापौर से की गाली-गलौज और मारपीट, वीडियो वायरल

Rewa News: टोल कर्मियों की दादागिरी, रीवा महापौर से की गाली-गलौज और मारपीट, वीडियो वायरल

Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें टोल कर्मियों ने जब रीवा महापौर से बदतमीजी की तो महापौर के बॉडीगार्ड ने उनकी पिटाई कर दी. यह मामला मैहर जिले के अमरपाटन नेशनल हाईवे 30 ओढ़की टोल प्लाजा का है.

जानकारी के मुताबिक़, रीवा के महापौर अभय मिश्रा रीवा से मैहर जा रहे थे. इसी दौरान मैहर जिले के अमरपाटन नेशनल हाईवे 30 ओढ़की टोल प्लाजा पर तैनात टोल कर्मी महापौर अभय के साथ बदतमीजी करने लगे. इतना ही नहीं इनके बीच गाली – गलौज हुआ. इतना नहीं  टोलकर्मी मारपीट उतर आये. इसके बाद मौके पर मौजूद महापौर के बॉर्डीगार्ड ने जमकर टोलकर्मियों की पिटाई करदी. इस दौरान टोल प्लाजा पर काफी हंगामा हुआ. घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी. फिलहाल इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share