ट्रक की चपेट में आकर सेवानिवृत्त फौजी की मौत, आरोपी चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार

ट्रक की चपेट में आकर सेवानिवृत्त फौजी की मौत, आरोपी चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार

हरिद्वार बाईपास पर अजबपुर आरओबी के पास ट्रक की चपेट में आने से सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार उसकी पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हादसा बुधवार देर रात हुआ। सृष्टि विहार दीपनगर के रहने वाले 41 वर्षीय नरेंद्र ङ्क्षसह किसी काम से कारगी चौक की ओर गए थे। वहां से लौटते समय रेलवे ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई। नरेंद्र कुछ समय पूर्व ही सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक की पहचान केशव शर्मा निवासी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसकी तलाश की जा रही है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share