Reliance-Disney Deal: रिलायंस और Disney के मर्जर को मिली CCI की मंजूरी, 8.5 अरब डॉलर में हुई डील

Reliance-Disney Deal: रिलायंस और Disney के मर्जर को मिली CCI की मंजूरी, 8.5 अरब डॉलर में हुई डील

Reliance-Disney Deal: कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने वायाकॉम18 और डिज्नी के प्रस्तावित सौदे को मंजूरी दी है। सीसीआई ने X (पूर्व नाम Twitter) के जरिए इसकी जानकारी दी है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने ट्वीट में लिखा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, वायाकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, डिजिटल18 मीडिया लिमिटेड, स्टार इंडिया लिमिटेड और स्टार टेलीविजन प्रोडक्शंस लिमिटेड के विलय से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। यह कुछ वॉलंटरी मोडिफिकेशन के अधीन है।

CCI ने यह घोषणा RIL की 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग से एक दिन पहले की है। फरवरी 2024 में RIL की सब्सिडियरी कंपनी वायकॉम18 और डिज्नी की इंडियन यूनिट स्टार इंडिया ने भारत के सबसे बड़े टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक बनाने के लिए अपने बिजनेस के विलय की घोषणा की थी।

समझौते की शर्तों के तहत वायकॉम18 के मीडिया ऑपरेशन को स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SIPL) के साथ विलय किया जाएगा। ज्वाइंट वेंचर का मूल्य पोस्ट-मनी बेसिस पर 70,350 करोड़ रुपये ($8.5 अरब) है, जिसमें RIL अपनी ग्रोथ स्ट्रेटेजी के लिए वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये ($1.4 अरब) का निवेश करेगी।

रिलायंस-डिज्नी के विलय का लक्ष्य 120 टीवी चैनलों और दो स्ट्रीमिंग सर्विसेज के साथ सोनी, नेटफ्लिक्स और एमेजॉन के साथ मुकाबला करना है। नए बोर्ड में 10 सदस्य होंगे, जिसमें RIL पांच और डिज्नी 3 को नॉमिनेट करेगा और दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स होंगे। विलय 2024 की अंतिम तिमाही या 2025 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। नीता अंबानी विलय की गई एंटिटी की चेयरपर्सन की भूमिका संभालेंगी, जबकि वॉल्ट डिज्नी के पूर्व एग्जीक्यूटिव उदय शंकर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में शामिल होंगे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share